Samachar Nama
×

फिल्मों में स्लिम दिखने की चाहत में गई थी इस अभिनेता की जान

दोस्तों आपको बॉलीवुड की सुपर डुपर हिट फिल्म गदर तो याद ही होगी, साथ ही उसका हर किरदार भी आपको याद होगा। इस फिल्म के दरमियान सिंह किरदारर यानी विवेक शौक को शायद ही कोई भूल पाए। उन्होंने फिल्म में अपने कॉमिक किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया था। इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों
फिल्मों में स्लिम दिखने की चाहत में गई थी इस अभिनेता की जान

दोस्तों आपको बॉलीवुड की सुपर ​डुपर हिट फिल्म गदर तो याद ही होगी, साथ ही उसका हर किरदार भी आपको याद होगा। इस फिल्म के दरम‍ियान स‍िंह किरदारर यानी विवेक शौक को शायद ही कोई भूल पाए। उन्होंने फिल्म में अपने कॉमिक किरदार से दर्शकों को खूब हंसाया था।

Image result for vivek shauq

इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दशर्कों का भरपूर मनोरंजन किया। आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन आप उनके मौत की वजह जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

Image result for vivek shauq

विवेक की चाहत थी कि वो फिल्मों में स्लिम दिखे, इसलिए उन्होंने वजन घटाने के लिए सर्जरी भी करवाई थी लेकिन इस सर्जरी के बाद उनकी हालात बिगड़ गई।

Image result for vivek shauq

आई खबरों के अनुसार विवेक शौक की जिद्द थी की वो स्लिम व फिट दिखें। जिसके लिए उन्होंने 3 जनवरी 2011 को वजन घटाने का ऑपरेशन यानि लिपोसक्शन सर्जरी करवाई थी।

Image result for vivek shauq

सर्जरी को करवाने के बाद करीब दो घंटे बाद ही उनकी हालत बहुत ही ज्यादा बिगड़ गई है, ठीक सात दिन बाद विवेक का निधन हो गया।

Share this story