बॉलीवुड न्यूज डेस्क। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेश्कर की तबीयत पिछले काफी समय से ठीक नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लता मंगेश्कर को पिछले दिनों कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर लता मंगेश्कर को आईसीयू में भर्ती किया गया था। हालांकि अब आई ताजा खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि लता मंगेश्कर की तबीयत एक बार फिर से नाजुक हो गई है।

जिसकी वजह से उनको फिर से वेंटिलेटर में शिफ्ट कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गायिका लता मंगेश्कर को बीते 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें निमोनिया की भी शिकायत हुई। लंबे वक्त के इलाज के बाद उनकी हालत में कुछ सुधार दिखा था। हालांकि अब दोबारा उनकी सेहत बिगड़ रही है।

एएनआई के ट्वीट के अनुसार डॉक्टर प्रतीक समदानी ने बताया कि, लता मंगेशकर की तबियत दोबारा बिगड़ गई है। वो वेंटिलेटर पर हैं। अभी भी वो आईसीयू में ही हैं। लता मंगेशकर अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में है। कुछ दिनों पहले लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर खबरें सामने आई थी जिसके बाद उनके चाहने वाले लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।
सबा आजाद के साथ फिर से डिनर डेट पर नजर आए Hrithik Roshan, वायरल हो रही तस्वीरें

लता मंगेशकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर है। जिन्होंने अपने करियर के दौरान बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए है। जिसे आज भी लोग देखना काफी पसंद करते है। लता मंगेशकर ने अपने संगीत करियर में 30,000 से भी ज्यादा गानों को अपनी आवाज दी है। उनको उनके काम की वजह से पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawadi का ट्रेलर देख गदगद हुए Mahesh Bhatt, जमकर की तारीफ

Trailer Review साल 2022 की बेहतरीन फिल्म साबित होगी Alia Bhatt की Gangubai Kathiawadi, रचेगी इतिहास

