साउथ की इस अभिनेत्री के पैर चूमते नजर आए Ram Gopal Varma, सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही तस्वीर

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अभिनेत्री आशू रेड्डी के पैरों को चूमते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही यह इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो गई और कई लोग सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद हैरान हैं। इन तस्वीरों को खुद साउथ की अभिनेत्री आशू रेड्डी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इन तस्वीरों में जिसमें देखा जा सकता है कि राम गोपाल वर्मा आशू रेड्डी के कदमों के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपने हाथों से उनका पैर पकड़े नजर आ रहे हैं।
Where is the DANGEROUS mark in ASHU REDDY ..Full video in 30 mints at 9.30 pm pic.twitter.com/34lp6eHjC5
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 6, 2022

आशू रेड्डी के चाहने वाले भी इस तस्वीर को देख कर हैरान हो गए है, तो वहीं कई लोग राम गोपाल वर्मा की को खरी-खोटी सुना रहे हैं। इन तस्वीरों में राम गोपाल वर्मा आशू रेड्डी के पैरों को चूमते दिखाई दे रहे है। अगली तस्वीर में दोनों एक दूसरे के साथ काफी कोजी दिखाई दे रहे है, सोशल मीडिया पर आशू रेड्डी और राम गोपाल वर्मा की इस तस्वीर को देखने के बाद लोग लगातार हैरानी जता रहे है। कई लोग लगातार सवाल भी पूछ रहे हैं। बता दें कि यह तस्वीर एक इंटरव्यू के दौरान की है, जिसे आशू रेड्डी ने लिया था। राम गोपाल वर्मा से इस दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे भी किए थे।


