बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी ये फिल्म 25 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया गया है और इसे दर्शकों की तरफ से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ट्रेलर में कलाकारों के अभिनय की लोगों ने जमकर तारीफ भी की है। गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि मेकर्स ने फिल्म को बनाने के लिए मोटी रकम लगाई है। ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का कुल बजट करीब 70 से 75 करोड़ है। इस फिल्म के लिए कलाकारों ने मोटी फीस ली है। आइए जानते हैं फिल्म की स्टार कास्ट की फीस—

विजय राज
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में अभिनेता विजय राज रजिया बाई के किरदार में नजर आए हैं और उन्होंने फिल्म में इस किरदार को निभाने के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

सीमा पाहवा
फिल्म में अभिनेत्री सीमा पाहवा भी एक अहम किरदार निभाती नजर आई है, उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए 20 लाख रुपए लिए हैं।

जिम सरभ
अभिनेता जिम सरभ गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने किरदार के लिए 30 लाख रूपए भतार फीस वसूले हैं। जिसमे वो एक पत्रकार के रोल में नजर आने वाले हैं।

हुमा कुरैशी
अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस फिल्म में एक डांस नंबर पेश करती नजर आएंगी। उन्होंने अपने इस डांस नंबर के लिए मेकर्स से 2 करोड रुपए वसूले हैं।

अजय देवगन
संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए अभिनेता अजय देवगन ने अपने किरदार के लिए करीब 11 करोड रुपए बतौर फीस ली हैं।

आलिया भट्ट
अभिनेत्री आलिया भट्ट इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आई है उन्होंने अपने इस किरदार के लिए 20 करोड़ रूपए चार्ज किए हैं।

