Samachar Nama
×

पहले हफ्ते ही Box Office पर फुस्स हुई रानी और सैफ की फिल्म Bunty aur Babli 2

BREAKING Bunty Aur Babli 2 Postponed: Covid-19 के बढ़ते मामले की वजह से टल गई फिल्म बंटी और बबली की रिलीज

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ की चर्चित फिल्म बंटी और बबली 2 एक हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई थी। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। बता दें कि, फिल्म बंटी और बबली 2 ने एक हफ्ते में 11.15 करोड़ रूपए की कमाई ही कर पाई है। इसी के साथ ये माना जा रहा है कि सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ की फिल्म बंटी और बबली 2 साल 2021 सुपर फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में आती है।

rani mukherjee and saif ali khan movie bunty aur babli trailer release

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने फिल्म बंटी और बबली 2 की कमाई को लेकर ताजा पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने बताया है कि, फिल्म ने एक हफ्ते में 11.15 करोड रुपए की कमाई की है। फिल्म के ताता आंकड़ों को देखकर खुद अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पा रही है।

rani mukherjee and saif ali khan movie bunty aur babli trailer release

जबकि फिल्ममेकर्स और कलाकारों को उम्मीद थी कि ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी। आपको बता दें कि, बंटी और बबली 2 साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म बंटी और बबली का सीक्वल है।

rani mukherjee and saif ali khan movie bunty aur babli trailer release

जिसमे मुख्य किरदार के रूप में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन नजर आए थे। जबकि फिल्म के सीक्वल में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ के अलावा पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में नजर आए है।

Bunty Aur Babli 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ी, 23 अप्रैल को नहीं होगी Release

Share this story