Devara Worldwide Collection : ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही 'देवरा', Jr NTR की फिल्म ने 5वें दुनियाभर में कूट डाले इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस न्यूज़ डेस्क - जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा' को अब तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। लोगों ने बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को हरी झंडी दे दी है। देवरा न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि दुनियाभर में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।कोराटाला शिवा के निर्देशन में रिलीज हुई 'देवरा पार्ट 1' तस्करों की कहानी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर ने देवरा का किरदार निभाया है।
वह एक ऐसे शख्स के तौर पर नजर आ रहे हैं, जिसने गांव वालों को अवैध हथियारों की तस्करी करने से रोका है। इसके पीछे की वजह गांव के एक बच्चे को गोली मारना है।फिल्म देवरा में सैफ अली खान भैरा का किरदार निभा रहे हैं। वह फिल्म के विलेन हैं, जो देवरा को मारना चाहते हैं, क्योंकि उनकी वजह से उनका तस्करी का काम प्रभावित हो रहा है। यह फिल्म दो भागों में बनेगी। पहला भाग 27 सितंबर को रिलीज हुआ, जबकि दूसरे भाग के लिए दर्शकों को करीब एक साल और इंतजार करना होगा।
दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
फिल्म 'देवरा' ने तीन दिन में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन बीत चुके हैं। तेलुगु कल्ट के मुताबिक फिल्म देवरा ने पांच दिन में 344 करोड़ की कमाई कर ली है। जिस रफ्तार से यह आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म इस महीने 400 करोड़ का कारोबार कर सकती है।