Samachar Nama
×

फिल्म मोगली में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा, माधुरी करीना से लेकर अनिल, अभिषेक और जैकी श्रॉफ तक

हॉलीवुड की मशहूर फिल्म मोगली के हिंदी वर्जन में अब आप सभी को बॉलीवुड का तड़का मिलने वाला है। जी हां शायद आपको हमारी बात पर यकीन ने हो तो, जब आप ये खबर पढ़ेंगे तो खुद यकीन हो जाएगा। ये पूरी फिल्म भले ही हॉलीवुड हो लेकिन बॉलीवुड का तड़का देखने वाला होगा। जी
फिल्म मोगली में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा, माधुरी करीना से लेकर अनिल, अभिषेक और जैकी श्रॉफ तक

हॉलीवुड की मशहूर फिल्म मोगली के हिंदी वर्जन में अब आप सभी को बॉलीवुड का तड़का मिलने वाला है। जी हां शायद आपको हमारी बात पर यकीन ने हो तो, जब आप ये खबर पढ़ेंगे तो खुद यकीन हो जाएगा। ये पूरी फिल्म भले ही हॉलीवुड हो लेकिन बॉलीवुड का तड़का देखने वाला होगा। जी हां मोगली के हिंदी वर्जन में आप सभी को बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों की दमदार आवाज सुनने को मिलेगी। शेर खान की आवाज में जहां आपको जैकी श्रॉफ की दमदार अवाज सुनने को मिलेगी तो वहीं बघीरा की अवाज में आपको अभिषेक बच्चन सुनाई देने वाले हैं। आपको माधुरी और करीना कपूर खान की आवाज भी सुनने को मिलने वाली हैं। फिल्म मोगली में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा, माधुरी करीना से लेकर अनिल, अभिषेक और जैकी श्रॉफ तकतो ऐसे में जाहिर सी बात है कि आप सभी इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित होंगे। तो आपको अब इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जी हां मोगली का हिंदी वर्जन इसी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर रिलीज होने वाला है। हाल ही में फिल्म के नए पोस्टर जारी किया गया है। जिसमें आपको सभी किरदार नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स इंडिया ने ये सभी पोस्टर अपने आॅफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।फिल्म मोगली में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा, माधुरी करीना से लेकर अनिल, अभिषेक और जैकी श्रॉफ तक

आपको बता दें कि दिवाली के समय पर इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म को डायरेक्टर एंडी सरकीस ने किया है। इसकी कहानी को मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग ने लिखी हैं जिसकी कहानी भारत के जंगलों पर गढ़ी गई मोगली की कहानी है।फिल्म मोगली में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा, माधुरी करीना से लेकर अनिल, अभिषेक और जैकी श्रॉफ तक

फिल्म में एक बच्चा है जिसका नाम मोगली हैं ये जानवरों के साथ ही पला बढ़ा हैं। मोगली का किरदार रोहन चंद नाम के एक बच्चने ने निभाया है।

Share this story