Samachar Nama
×

फिल्म "Shiddat" की रिलीज डेट आयीं सामने, देखें फिल्म का फर्स्ट पोस्टर

फिल्म "Shiddat" की रिलीज डेट आयीं सामने, देखें फिल्म का फर्स्ट पोस्टर

मनोरजन न्यूज़ डेस्क !!! काफी लंबे समय से ये चर्चा थी कि दिनेश विजन की फिल्म "शिद्दत" ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी और अब आखिरकार आज इसकी ऑफीशियल अनाउंसमेंट की जा चुकीं है। फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की जानकारी देते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया और साथ ही फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील किया है। 
 
इस अपकमिंग फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डियाना पेंटी लीड रोल में है। आज मेकर्स ने जो फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया है उसमें राधिका मदान और सनी कौशल नजर आ रहें हैं। 
 
"शिद्दत" 1 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी और वहीं इसका ट्रेलर 13 सितंबर को जारी किया जाएगा। एक्ट्रेस राधिका मदान ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 
 
पोस्टर रिवील करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, "कार्तिका और जग्गी। #शिद्दत का ट्रेलर 13 सितंबर को। फिल्म 1 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।" पोस्टर की बात करें तो विक्की और राधिका एक रोमांटिक डांस पोज में नजर आ रहें हैं। 
 
राधिका और विक्की का तो फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चुका है, जो देखने में बहुत ही इंट्रेस्टिंग भी है और अब सभी को फिल्म के दूसरे कपल यानि कि मोहित रैना और डियाना पेंटी के फर्स्ट लुक पोस्टर का इंतजार है। 
 
कुणाल देशमुख ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में दो कपल्स की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म की कहानी को श्रीधर राघवन और धीरज रतन ने लिखा है और इसके डायलॉग्स धीरज ने ही लिखे हैं। दिनेश विजन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 
न्यूज़ हेल्पलाइन
 

Share this story