सैयारा फिल्म का लोगों पर चढ़ा पागलपन, थियेटर से सामने आए चौंकाने वाले मूवमेंट, देखें वायरल वीडियो की बाढ़
मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैय्यारा' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री और एक्टिंग फैन्स का दिल जीत रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। दरअसल, एक शख्स हाथ में आईवी ड्रिप लेकर फिल्म 'सैय्यारा' देखने थिएटर पहुंच गया। वीडियो में शख्स काफी भावुक भी नजर आ रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक ने लिखा 'अरे भाई पहले इलाज तो कर ले फिर मूवी चेकाना', दूसरे ने लिखा 'पहले इलाज कराओ भाई', एक और यूजर ने लिखा 'क्या क्या ड्रामा चल रहे हैं'। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @iamfaisal04 हैंडल से शेयर किया गया है। आप भी देखें
दिल्ली से शुरू हुई Saiyara वाली बीमारी अब बिहार भी पहुंच गई 😭 pic.twitter.com/joL9JAFRm1
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) July 21, 2025
🚨 Breaking news:
— Rahul tripathi (@Rahultr39) July 21, 2025
हाल ही में भारत में एक नहीं बीमारी आई हुई है और यह बीमारी ज्यादातर 18 से 25 साल के युवा को हो रही है इस बीमारी का नाम saiyaara है
यह बीमारी इस बार चीन से नहीं आई है यह अपने ही देश मे जन्मी है
बीमारी लगने के बाद इंसान
ऊंची आवाज में चिल्लाने लगेगा और अपने… pic.twitter.com/YK2PAl8QvK
#Saiyaara virus Bihar Sharif me bhi aa gya hai pic.twitter.com/dwC0e5MrEF
— Ajay Devgn Mania💙 (@AjayDevgnMania) July 22, 2025

