Samachar Nama
×

Rajit Kapur Kapoor: छठी कक्षा से ही अभिनय करने लगे थे रजित कपूर, ब्योमकेश बक्शी मिली थी शोहरत

रजित कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक शानदार अभिनेता हैं। जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान अब तक अपने शानदार परफॉर्मेंस से ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि फिल्म क्रिटिक्स का भी दिल जीता है। उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अब तक कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिसके लिए उनको जाना जाता है। आज अभिनेता रजित कपूर
Rajit Kapur Kapoor: छठी कक्षा से ही अभिनय करने लगे थे रजित कपूर, ब्योमकेश बक्शी मिली थी शोहरत

रजित कपूर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक शानदार अभिनेता हैं। जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान अब तक अपने शानदार परफॉर्मेंस से ना सिर्फ दर्शकों का बल्कि फिल्म क्रिटिक्स का भी दिल जीता है। उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर अब तक कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिसके लिए उनको जाना जाता है। आज अभिनेता रजित कपूर का जन्मदिन है। उन्होंने अपनी जिंदगी के 61 साल पूरे कर लिए है। बता दें कि रचित कपूर का जन्म 22 मई 1960 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। अभिनेता रजित कपूर का जन्म भले ही अमृतसर में हुआ हो लेकिन वो बहुत ही छोटी उम्र में मुंबई शिफ्ट हो गए थे। यहां पर उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और इसके साथ ही अपने अभिनय के शौक को भी पूरा किया।Rajit Kapur Kapoor: छठी कक्षा से ही अभिनय करने लगे थे रजित कपूर, ब्योमकेश बक्शी मिली थी शोहरत अभिनेता रजित कपूर ने छठी क्लास में थे तभी से उन्होंने नाटक में काम करना शुरू कर दिया था। रजित कपूर ने बताया था कि, उनके पास अभी भी वो तस्वीर है जब किंग ऑफ हॉट्स खेलने के दौरान में सिर्फ 6 साल का था। 6 क्लास में उन्होंने खेल खिलौने की थी ये डीडी पर आता था।Rajit Kapur Kapoor: छठी कक्षा से ही अभिनय करने लगे थे रजित कपूर, ब्योमकेश बक्शी मिली थी शोहरत रजित कपूर ने बताया था कि, उनके हिंदी टीचर के डीडी चैनल से संपर्क थे। इसके बाद सातवीं कक्षा में उन्होंने मिस्टर होमवर्क नामक एक टीवी सीरियल में भी काम किया था। बता दें कि रजित कपूर ने अपने करियर की शुरूआत टीजर के तौर पर की थी। रजित कपूर बच्चों को मैथ और इ​ग्लिंग पढ़ाते थे। ये उनकी पहली जॉब थी।Rajit Kapur Kapoor: छठी कक्षा से ही अभिनय करने लगे थे रजित कपूर, ब्योमकेश बक्शी मिली थी शोहरत कुछ दिनों तक टीचर की नौकरी करने के बाद अभिनेता रजित कपूर ने अभिनय करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने टीवी फिल्मों में काम किया। रजित कपूर ने मशहूर टीवी शो ब्योमकेश बक्शी काम किया। इस किरदार को आज भी लोग काफी पसंद करते है। डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता था। Rajit Kapur Kapoor: छठी कक्षा से ही अभिनय करने लगे थे रजित कपूर, ब्योमकेश बक्शी मिली थी शोहरतइसके बाद रजित कपूर ने मेकिंग ऑफ द महात्मा, सरदारी बेगम, ट्रेन टू पाकिस्तान, गुलाब, जुबेदा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, मैंने गांधी को नहीं मारा, वेल डन अब्बा, सिंह साब द ग्रेट, बार बार देखो, की एंड का, बेगम जान और बायपास रोड जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है।Rajit Kapur Kapoor: छठी कक्षा से ही अभिनय करने लगे थे रजित कपूर, ब्योमकेश बक्शी मिली थी शोहरत

Ranbir Kapoor-Akshay Kumar: OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती हैं अक्षय कुमार और रणबीर कपूर की ये फिल्में

SS Rajamouli RRR: रिलीज से पहले राजामोली की ट्रिपल आर दर्ज किया इतिहास, 475 करोड़ फाइनल हुई डील

जल्द बुआ बनने वाली हैं अभिनेत्री सुष्मिता सेन, भाभी चारू असोपा ने शेयर की गुडन्यूज

Share this story