Samachar Nama
×

Kiara Advani ने किया चौकाने वाले खुलासा, सेक्स से भी ज्यादा पसंद है ये तीन चीज़े…।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा चर्चा में है। फिल्म कबीर सिंह की कामयाबी के बाद कियारा बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार बन चुकी है। हर कोई कियारा की खूबसूरती का दीवाना हो चुका है। वही कियारा के पास बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी है जिनमे वह फ़िलहाल काम कर
Kiara Advani ने किया चौकाने वाले खुलासा, सेक्स से भी ज्यादा पसंद है ये तीन चीज़े…।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा चर्चा में है। फिल्म कबीर सिंह की कामयाबी के बाद कियारा बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार बन चुकी है। हर कोई कियारा की खूबसूरती का दीवाना हो चुका है। वही कियारा के पास बॉलीवुड के कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी है जिनमे वह फ़िलहाल काम कर रही है। जिसको देख कर कह सकते है की आने वाले वक्त में कियारा बॉलीवुड पर राज कर सकती है। 

Have good maternal instincts: Kiara Advani- The New Indian Express

पिछले कुछ दिनों से कियारा अपनी आने वाली फिल्म लक्ष्मी के प्रमोशन में लगी हुई है , जिसके चलते उन्हें कई मीडिया हाउस में जाना पद रहे है और कई इंटरव्यू का वह हिस्सा बन चुकी है। कियारा के इन इंटरव्यू से उनके जुड़े कई राज सामने आ रहे है जिन्होंने सभी हैरान कर के रख दिया है। अब हाल ही में कियारा ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसने सबके होश उड़ा दिए है। 

Kabir Singh girl Kiara Advani on what keeps her shining - Telegraph India

हाल में कियारा ने ट्विक इंडिया को एक इंटरव्यू दिया था, इस इंटरव्यू के दौरान कियारा से पूछा गया ऐसी कौन सी 3 चीज़े है जो उन्हें सेक्स से ज्यादा पसंद है ? जिसके बाद कियारा  ने इस सवाल के जवाब देते हुए बताया की उन्हें पिज्जा, शॉपिंग और एक अच्छी फिल्म सेक्स से काफी ज्यादा पसंद है। इस जवाब को चुनने के बाद हर कोई काफी हैरान हो गया था। 

Have good maternal instincts: Kiara Advani- The New Indian Express

इस इंटरव्यू में उनसे कई अतरंगी सवाल पूछे गये जिनके कियारा ने खुलकर जवाब दिए। इसी दौरान कियारा ने बताया था की उनका पहला रिलेशनशिप 10 क्लास में हुआ था। जिसके बाद उनकी मम्मी ने उन्हें फ़ोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। आप कियारा की लक्ष्मी के लिए कितने उत्साहित है निचे कमेन्ट में जरुर बताए।

Share this story