Karan Deol Wedding : सलमान खान समेत ये सितारे सनी देओल के बेटे की वेडिंग रिसेप्शन में हुए शामिल, करण-दृशा का भी वीडियो आया सामने
करण ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हमारी जिंदगी के खूबसूरत सफर की शुरुआत। हम प्रचुर आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए अत्यधिक आभारी हैं! करण के चाचा बॉबी देओल ने कहा, अब हमारे परिवार में एक बेटी है। शादी के रिसेप्शन में धर्मेद्र ने अपने समकालीन स्टार और लोकसभा के पुराने सहयोगी शत्रुघ्न सिन्हा का गले लगाकर अभिवादन किया। इस मौके पर प्रेम चोपड़ा, आमिर खान, जैकी श्रॉफ, रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी और बहन रितिका, अनुपम खेर, सुनील शेट्टी और सुभाष घई, सलमान खान भी मौजूद थे।
देओल परिवार : दूल्हे के पिता सनी देओल, उनके छोटे बेटे राजवीर, करण के चाचा बॉबी, उनकी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमन के अलावा करण के चचेरे भाई अभय पहुंचे थे। रिसेप्शन से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और करण के दादा धर्मेंद्र का भी वीडियो सामने आया है. इससे पहले बारात के दौरान का भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो डांस करते दिखे थे. बॉबी देओल का भी वीडियो सामने आया, जिसमें वो पत्नी तान्या और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी इस ग्रैंड रिसेप्शन का हिस्सा बने. सामने आए वीडियो में भाईजान अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं और सूट में खूब जच रहे हैं.मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान भी देओल परिवार की खुशियों में शरीक होने पहुंचे. उस दौरान वो कुर्ता पहने नजर आए. कई फिल्मों में विलेन की भूमिका में निभाने वाले दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा ने भी शिरकत की.
--आईएएनएस
बॉलीवुड न्यूज डेस्क !!
एसजीके

