में किसी को चीट नही करती इससे अच्छा तो सिंगल रहना है- दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘83’ को लेकर काफी चर्चा में है इल फिल्म में दीपिका पादुकोण भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल निभा रहीं है
और इस फिल्म में कपिल देव का जो किरदार निभा रहा है वो और कोई नही बल्कि दीपिका पादुकोण का ही पति है ,जी हां दोस्तों इस फिल्म में जो कपिल देव का किरदार निभा रहा है वो रणवीर सिंह है और रणवीर सिंह का लुक पहले ही बहार आ चुका है ।
और अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में कहा की में कुछ साल पहले डिप्रेशन में चली गई थी और इस बारें में दीपिका पादुकोण ने खुल के बाद करी और दीपिका पादुकोण ने कहा हैं की मुझे मेरी लाइफ में एक बार नही दो बार धोखा मिला हैं और में उसका नाम तो टेलीवीजन पर नही लूंगी पर अगर वह इस समय देख रहा होगा तो वह खुद समझ जायेगा कि में किसके बारें मे बात कर रही हूं।
और दीपिका पादुकोण ने कहा की मैंने किसी को भी चीट नही किया हैं और अगर लोग मुझे करते हैं तो इससे बढिया तो यही है कि सिंगल रहो और खुश रहो।
और दीपिका पादुकोण ने कहा की मेरे लिए सेक्स का मतलब फिजिकल जुड़ाव नही होता हैं बल्कि इससे मेंरी भावना जुड़ी हुई रहती है।लेंकिन हर कोई इंसान मेंरी तरह नही सोचता हैं और इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने कहा की मुझे मेंरी जिंदगी में बहुत दुख झेलने पड़े हैं।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग रद्द

