Ajay Devgn: सामने आया अजय देवगन के इस नए लुक का राज
जयपुर, मनोरंजन डेस्क। अजय देवगन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक शानदार अभिनेता हैं। जिनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी पहचान बॉलीवुड के एक्शन और शानदार अभिनेता के तौर पर होती है। इसके अलावा अभिनेता अजय देवगन को उनके लुक के लिए भी जाना जाता है। अजय देवगन अक्सर अपने लुक पर काम करते हैं। इन दिनों अजय देवगन का एक अलग ही लुक चर्चा में बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर अजय देवगन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमे अजय देवगन बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे है। अजय देवगन का ये लुक इन दिनों चर्चा में बना हुआ हैं और कई लोग अजय देवगन के इस लुक को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय देवगन कुछ दिनों पहले सफेद दाढ़ी और मूंछ में नजर आए थे और अब अभिनेता का अलग लुक दिखाई दे रहा है। अजय देवगन की दाढ़ी पूरी तरह सफेद नजर आ रही है। हालांकि अब उसी दाढ़ी को अभिनेता अजय देवगन ट्रीम कर दिया है और इसे स्टाइलिश लुक दिया है। जो देखने में बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता अजय देवगन का ये लुक मशहूर हेयर ड्रेसर अलीम हकीम ने दिया है। साथ ही अलीम ने कुछ तस्वीर भी उनकी शेयर की है। जो इस वक्त वायरल हो रही है। बता दें कि अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में उनका लुक कुछ ऐसा ही दिखाई देने वाला है। जिसकी वजह से अभिनेता ने इस बीयर्ड लुक को ट्राई किया है।
फिल्म में थैंक गॉड में अजय देवगन के साथ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन इंदर कुमार कर रहे हैं। इसके अलावा अजय देवगन भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, चाणक्य, मेडे, ट्रिपल आर और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
Katrina Kaif Birthday: सात भाई बहनों में चौथे नंबर पर है कैटरीना कैफ, ऐसे शुरू किया था करियर
Bollyood Movies: कोरोना की मार झेल रही बॉलीवुड की फिल्में इस साल के आखिर तक हो सकती हैं रिलीज
Sunil Shetty: आथिया शेट्टी और के एल राहुल के रिश्ते पर पहली बार सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

