Samachar Nama
×

एक्ट्रेस कृति सेनन ने करवाई नाक की सर्जरी, तस्वीरें आग की तरह वायरल 

एक्ट्रेस कृति सेनन ने करवाई नाक की सर्जरी, तस्वीरें आग की तरह वायरल 

क्या कृति सेनन ने करवाई है प्लास्टिक सर्जरी? एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं और मौजूदा तस्वीर से तुलना कर फैन्स का दावा है कि एक्ट्रेस ने नाक का ऑपरेशन करवाया है. कृति सेनन की सर्जरी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। आइए बताते हैं क्या चल रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। जो जल्द ही प्रभास के साथ आदिपुरुष में नजर आएंगे। अब तक उन्होंने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। निश्चित तौर पर यह सिलसिला भविष्य में भी जारी रहेगा। साल 2014 में कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ के साथ हीरोपंती से डेब्यू किया। उन्हें बॉलीवुड में 9 साल हो गए हैं। इतने सालों में उन्होंने अपने व्यक्तित्व में भी काफी बदलाव किया है।

कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें kriti sanon  plastic surgery bollywood Tadka

हाल ही में कृति सेनन की पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस ने दावा किया कि एक्ट्रेस ने नाक की सर्जरी करवाई है। लोग एक्ट्रेस की पुरानी और मौजूदा तस्वीरों को शेयर कर तुलना करने लगे. आइए दिखाते हैं कृति सेनन की तस्वीर और सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप के बारे में। सोशल मीडिया पर कृति सेनन की पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर को लेकर यूजर्स ने दावा किया कि एक्ट्रेस के नाम का शेप पहले कुछ और था अब कुछ और है. लोगों को लग रहा है कि एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो एक्ट्रेस ही बता सकती हैं. लेकिन अब तक कृति सेनन ने कभी भी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है.

कृति सेनन ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? वायरल तस्वीरों में ऐसा क्या दिखा कि लोग  लगाने लगे अंदाजा

कृति सेनन की तस्वीर को एक यूजर ने रेडिट पर शेयर किया। एक तस्वीर कृति सेनन की है और एक हाल की है। यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि कृति सेनन ने नाक की सर्जरी कराई है। इसके बाद कई यूजर्स ने अपनी सहमति जताई। एक ने लिखा, हां साफ तौर पर एक्ट्रेस के चेहरे में बदलाव देखा जा सकता है। एक ने कहा कि यह तो सीता और गीता जैसी लगती है। वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एक्ट्रेस ने नाक की सर्जरी कराई है।

Kriti Sanon got nose surgery done? fans 'convinced' actress under knife  after seeing viral before-after pics

कुछ लोग कहेंगे कि लोगों का काम है कहना... ये गाना तो आपने सुना ही होगा। यह सिर्फ जीवन का तरीका है। कृति सेनन को लेकर चल रही इन बातों पर यही कहा जाएगा कि लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन वह पहले भी खूबसूरत लगती थीं और अब भी हैं. अगर कृति सेनन ने सच में नाक की सर्जरी करवाई है तो इसमें हर्ज ही क्या है. वह हर स्टाइल में प्यारी लगती हैं।

Share this story