Samachar Nama
×

जेल का खाना देखकर भावुक हुए आर्यन खान, नहीं मिला स्पेशल ट्रीटमेंट

aryan khan sent arthur road jail

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें कि 7 अक्टूबर को आर्यन खान की कस्टडी खत्म हो रही थी, जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद उनके वकील ने तुरंत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसके बाद 8 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है और ऐसे आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट सहित कई लोगों को आर्थर रोड जेल में रखा गया है।

aryan

आर्यन खान सहित सभी आरोपियों को जेल के क्वारंटाइन सेल में रखा गया है। बता दें कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत ना मिलने तक जेल में ही रहना पड़ेगा। इसी के साथ आर्यन खान को शुक्रवार की रात आर्थर रोड जेल में बाकी कैदियों के साथ ही रखा गया है। इस दौरान आर्यन खान को कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है।

aryan khan sent arthur road jail

खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि जेल में आर्यन को आम कैदियों की तरह ही खाना दिया गया। साथ ही सोने के लिए भी आम कैदियों वाली सुविधा दी गई। खबरों के अनुसार जेल के बैरक नंबर एक में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को रखा गया है। खाने के बारे में बात की जाए तो आर्यन खान को खाने में मूंग दाल, चावल, हरी सब्जी और गेहूं की रोटी दी गई है। आर्यन खान खाना देखकर इमोशनल हो गए।

aryan khan sent arthur road jail

सिर्फ इतना ही नहीं अरबाज को जेल में एक ही ब्लैंकेट दी गई है जिसे दोनों को शेयर करना पड़ा। आर्यन और अरबाज को बेडशीट और तकिया भी एक दूसरे के साथ शेयर पड़ी करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि कि आर्यन ने दोस्तों से जेल में गर्मी होने की भी बात कही है। जेल के बैरक नंबर एक में सिर्फ एक ही पंखा लगा हुआ है।

aryan khan sent arthur road jail

Share this story