बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। बता दें कि 7 अक्टूबर को आर्यन खान की कस्टडी खत्म हो रही थी, जिसके बाद कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद उनके वकील ने तुरंत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसके बाद 8 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान आर्यन खान को जमानत नहीं मिली है और ऐसे आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट सहित कई लोगों को आर्थर रोड जेल में रखा गया है।

आर्यन खान सहित सभी आरोपियों को जेल के क्वारंटाइन सेल में रखा गया है। बता दें कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत ना मिलने तक जेल में ही रहना पड़ेगा। इसी के साथ आर्यन खान को शुक्रवार की रात आर्थर रोड जेल में बाकी कैदियों के साथ ही रखा गया है। इस दौरान आर्यन खान को कोई भी स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है।

खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि जेल में आर्यन को आम कैदियों की तरह ही खाना दिया गया। साथ ही सोने के लिए भी आम कैदियों वाली सुविधा दी गई। खबरों के अनुसार जेल के बैरक नंबर एक में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को रखा गया है। खाने के बारे में बात की जाए तो आर्यन खान को खाने में मूंग दाल, चावल, हरी सब्जी और गेहूं की रोटी दी गई है। आर्यन खान खाना देखकर इमोशनल हो गए।

सिर्फ इतना ही नहीं अरबाज को जेल में एक ही ब्लैंकेट दी गई है जिसे दोनों को शेयर करना पड़ा। आर्यन और अरबाज को बेडशीट और तकिया भी एक दूसरे के साथ शेयर पड़ी करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि कि आर्यन ने दोस्तों से जेल में गर्मी होने की भी बात कही है। जेल के बैरक नंबर एक में सिर्फ एक ही पंखा लगा हुआ है।


