Samachar Nama
×

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी Akshay Kumar की फिल्म Bachchan Pandey, सामने आया नया पोस्टर

Akshay Kumar  इस दिन से शुरू करेंगे फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार की इन दिनों कई फिल्मों पर काम कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार की कई फिल्में पिछले काफी समय से रिलीज के लिए अटकी है। बता दें कि, देश में कोरोना वायरस महामारी की वजह से सिनेमाघरों बंद है वहीं कुछ राज्यों में सिर्फ सुबह के शो दिखाए जा रहे है। जिसकी वजह से मेकर्स ने अपनी फिल्मों को रिलीज करने से कतरा रहे हैं। अब इसी बीच अभिनेता अक्षय कुमार की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म बच्चन पांडे की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

Akshay Kumar Birthday Special : वो फिल्मे जो अक्षय कुमार के करियर को डूबा सकती थी

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बच्चन पांडे का एक नया पोस्टर शेयर किया और साथ ही उन्होंने रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।

एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया कि ये फिल्म इस साल होली के मौके पर 18 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बच्चन पांडे फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। जिसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले किया गया है।

Akshay KUmar: रिया चक्रवर्ती को कनाडा भेजने की कोशिश में थे अक्षय कुमार, अभिनेता ने किया 500 करोड़ा का मानहानि का केस

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलिन फर्नांडीस, कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बच्चन पांडे फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी है। इससे पहले ये फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये 18 मार्च को रिलीज की जाएगी।

Akshay Kumar is not giving the vote and on this actor said I will retire and go to Canada

Share this story