KGF 2 से सामने आया अभिनेत्री Srinidhi Shetty का धांसू अवतार, फैंस हुए क्रेजी
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता यश की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 है। जिसकी रिलीज का इंतजार ना सिर्फ साउथ के दर्शक बल्कि और नॉर्थ इंडिया में भी किया जा रहा है। ये फिल्म मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में आती है। केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म में साउथ के सुपरस्टार अभिनेता यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी का भी दमदार अवतार दिखाई देगा।

फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस श्रीनिधि शेट्टी के लुक को देखने के लिए बेताब थे। हालांकि अब फिल्म के मेकर्स ने श्रीनिधि शेट्टी का पहला लुक जारी कर दिया है। केजीएफ चैप्टर 2 के मेकर्स ने फिल्म से अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी का पहला लुक जारी किया है।

जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अभिनेत्री का पहला लुक उनके जन्मदिन के मौके पर शेयर किया गया है। जिसमे श्रीनिधि शेट्टी काले रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर श्रीनिधि शेट्टी का पहला लुक सामने आने के बाद से फैंस लगातार उनके लुक और किरदार की तारीफ कर रहे है।

लोगों का ऐसा कहना है कि, वो दमदार रोल में नजर आई है। फैंस का कहना है कि जब रॉकी भाई अपनी प्रेमिका को देखेंगे तो उनके रिएक्शन क्या होगा। ये सोचने वाली बात है, अगर बात करें केजीएफ चैप्टर 2 की तो इन दिनों फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।


