Samachar Nama
×

अभिनेता कुणाल खेमू ने अपनी बच्ची को दिया योगा टिप्स

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया संग योग से जुड़े टिप्स साझा करते नजर आए। उन्होंने बेटी को ओम का जाप करना भी सिखाया। बुधवार को इंस्टाग्राम पर कुणाल द्वारा साझा किए गए वीडियो में ये दोनों जमकर योग दिवस की तैयारी करते नजर आए। अपने पोस्ट के कैप्शन
अभिनेता कुणाल खेमू ने अपनी बच्ची को दिया योगा टिप्स

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पहले बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू अपनी बेटी इनाया संग योग से जुड़े टिप्स साझा करते नजर आए। उन्होंने बेटी को ओम का जाप करना भी सिखाया। बुधवार को इंस्टाग्राम पर कुणाल द्वारा साझा किए गए वीडियो में ये दोनों जमकर योग दिवस की तैयारी करते नजर आए।

अपने पोस्ट के कैप्शन में कुणाल लिखते हैं, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी चल रही है। वैसे बता दूं कि दोनों के ही बाल अनसुलझे हैं।”

कुणाल के इस वीडियो में नन्हीं इनाया को योग करते देख कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया यूजर्स खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

अभिनेत्री सयानी गुप्ता लिखती हैं, “हे भगवान! यह बेहद ही क्यूट है। छोटी-छोटी अंगुलियों से मुद्राएं बेहद ही प्यारी दिख रही हैं।”

अभिनेत्री मंदाना करीमी लिखती हैं, “बेहद प्यारी।”

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में कुणाल ‘लूट केस’ और ‘अभय 2’ में नजर आएंगे।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story