अमिताभ बच्चन से एक महिला ने कहा कि, उनको अभिनेता की बहु ऐश्वर्या राय से बहुत जलन होती है, क्या था बिग बी का रिएक्शन
मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे के मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हमेशा की तरह अभिनेता अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे है। इस दौरान अमिताभ बच्चन शो में आए प्रतिभागियों के साथ जमकर मस्ती और मजाक करते रहते है। इसी बीच आने वाले एक एपिसोड में प्रतिभागी दिव्या सहाय की एंट्री होने वाली है। टीवी शो का एक प्रोमो सामने आया जिसमे अमिताभ बच्चन एक महिला प्रतिभागी के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं।

महिला प्रतिभागी का नाम दिव्या सहाय है और वो इस शो के दौरान अमिताभ बच्चन से कहती हैं कि, उनको उनकी बहु रानी ऐश्वर्या राय बच्चन से बहुत जलन होती है। ये सुनकर खुद अभिनेता भी हैरान हो जाते हैं। मेकर्स द्वारा शेयर किया गए इस प्रोमो में आप देख सकते हैं। जिसमे अमिताभ बच्चन से प्रतिभागी से सवाल पूछते हुए कहते हैं कि, क्या आप फिल्में देखती हैं? इस पर दिव्या सहाय हां में जवाब देती हैं और कहती हैं कि, वो बस फिल्में ही देखती हैं।

प्रतिभागी के इस जवाब को सुनकर अमिताभ बच्चन खुश हो जाते हैं और कहते हैं कि, आपके मुंह में घी शक्कर लड्डू पेड़ा सब कुछ। इसके बाद दिव्या सहाय अमिताभ बच्चन से शिकायत भरे अंदाज में कहती हैं कि, आपकी बहुरानी ऐश्वर्या राय से बहुत जलन होती है। अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि, काहे जलन होती है। इस पर दिव्या सहाय जवाब देती हैं कि, 100 साल में कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है।

जिस पर अमिताभ बच्चन उन्हें धन्यवाद कहते हैं। दिव्या इसके बाद कहती है कि, बाकी हीरोइनों से तो वही अच्छी दिखती है, मैं क्यों नहीं हीरोइन बन सकती हूं। अमिताभ बच्चन इसका जवाब देते हुए कहते हैं कि, क्या पता देवी जी आज के बाद हो जाए ऐसा कुछ, दिव्या ये सुनकर काफी खुश हो जाती है और कहती हैं कि आपके मुंह में घी शक्कर लड्डू पेड़ा सब कुछ जो आपको पसंद है। सोशल मीडिया पर केबीसी का ये प्रोमो सुर्खियों में बना हुआ है।


