रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी Varun Dhawan और Kiara Advani की फिल्म Jug Jug Jiyo
मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म जुग जुग जियो को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि उनकी ये फिल्म इसी 24 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही और इन दिनों फिल्म की स्टार कास्ट जुग जुग जियो का जमकर प्रमोशन कर रही है। आपको बता दें कि, करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म जुग जुग जियो का निर्देशन राज मेहता ने किया है।

हालांकि अब इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी और बुरी खबर आ रही है। दरअसल बात ये है कि, वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जुग जुग जियो कानूनी पचड़े में फंस गई है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म को लेकर रांची में निर्माताओं के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। रांची के एक राइटर विशाल सिंह ने धर्मा प्रोडक्शन और वायाकॉम 18 के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। जिसमे ये कहा गया है कि, उनकी फिल्म पुन्नी रानी के कंटेंट को फिल्म जुग जुग जियो में इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कथित तौर पर दावा किया है कि निर्माताओं द्वारा उन्हें कोई श्रेय नहीं दिया गया है।

फिल्म की रिलीज में सिर्फ 4 दिन बचे हैं और अब रांची की कमर्शियल कोर्ट ने मेकर को कोर्ट के सामने फिल्म की स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है। इसके अलावा राइटर ने इस मामले में जुग जुग जियो के मेकर्स से डेढ़ करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की। हालांकि अब ये देखना होगा कि इस मामले से मेकर क्या कहते है। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी पारिवारिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया है। फिल्म में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और नीतू कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए है।


