Samachar Nama
×

एल्युमीनियम फॉयल पेपर से बनी ड्रेस पहनकर बाहर निकली Urfi Javed, देखकर लोग हैरान

Urfi Javed ने सडकों पर ढाया अपनी बोल्डनेस से कहर, ज्वैलरी से छिपाती दिखी बदन

मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री उर्फी जावेद उन अभिनेत्रियों की की लिस्ट में आती हैं। जो अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती है। आपको बता दें कि कई बार अभिनेत्री उर्फी जावेद को उनके अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की वजह से ट्रोल किया जा चुका है। अब एक बार फिर से अभिनेत्री उर्फी जावेद ने अजीबो गरीब ड्रेस पहनी है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आई है। दरअसल बात यह है कि उर्फी जावेद इस बार एल्युमीनियम फॉयल पेपर से बनी ड्रेस पहनकर बाहर निकली और इसके साथ उन्होंने मीडिया के सामने जमकर एक के बाद एक पोज भी दिए हैं।

urfi

अभिनेत्री उर्फी जावेद की तस्वीर और वीडियो को देखने के बाद फैंस एक बार फिर से उर्फी जावेद की क्लास लगा रहे है। उर्फी जावेद वीडियो में फॉइल पेपर से बनी ब्रॉलेट और वेस्ट स्कर्ट में दिखाई दे रही है। इसके साथ ही उन्होंने ऊपर एक ब्लेजर भी पहना हुआ है और अभिनेत्री शान से एक के बाद एक पोज देती दिखाई दे रही हैं।

Ranbir Kapoor की फिल्म शमशेरा से सामने आया खुंखार लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

urfi

कई लोगों ने उनकी इस ड्रेस पर उनका मजाक बनाया और कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है मैडम यह भी क्यों पहना है इतना मेहरबान किस लिए। आपको बता दें कि बीते दिन अभिनेत्री ने एक फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसमे वह जिसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।

Rajinikanth की फिल्म थलावियर 169 को मिला टाइटल, मेकर ने जारी किया पोस्टर

Urfi Javed ने सडकों पर ढाया अपनी बोल्डनेस से कहर, ज्वैलरी से छिपाती दिखी बदन

फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान Deepika Padukone और Prabhas में हुई अनबन, क्या है सच्चाई

Share this story