मनोरंजन न्यूज डेस्क। कमाल आर खान उर्फ केआरके बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन सेलेब्स की लिस्ट में आते हैं जो अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। अब इसी बीच कमाल राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसकी वजह से वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल बात ये है कि खुद को बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक्स कहने वाले कमाल राशिद खान ने यूपी के सीएम पर निशाना साधा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में चुनाव चल रहे हैं। जिसमे यूपी भी शामिल है, ऐसे में केआरके ने सीधे यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनको खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। अपने ट्विटर पोस्ट में कमाल आर खान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी है।

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, मैं वचन देता हूं अगर 10 मार्च 2 को 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो मैं फिर कभी भारत लौट कर नहीं आऊंगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद 10 मार्च को परिणाम आने वाले हैं।
आज मैं वचन लेता हूँ कि अगर 10 March 2022 को योगी जी @myogiadityanath की हार नहीं हुई, तो फिर मैं India कभी वापस नहीं आऊँगा! जय बजरंग बली!
— KRK (@kamaalrkhan) February 17, 2022
ऐसे में केआरके का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कमाल आर खान बॉलीवुड और राजनेताओं पर कमेंट कर सुर्खियां बटोर चुके है।


