Samachar Nama
×

Thalapathy Vijay की फिल्म बीस्ट के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर पर बरसे ​अभिनेता के पिता, सुनाई खरी खोटी

Thalapathy vijay: मास्टर के बाद बीस्ट में दिखेगा थालापथि विजय का धांसू अवतार, पहला लुक देख फैंस हुए क्रेजी

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता थालपति विजय की पिछली रिलीज फिल्म बीस्ट थी। जो बीते 13 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म की रिलीज के एक दिन बाद सुपरस्टार यश की मच अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज की गई थी। जो बॉक्स ऑफिस पर बीस्ट को कड़ी टक्कर देते हुए सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दोनों ही सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।

Thalapathy vijay: मास्टर के बाद बीस्ट में दिखेगा थालापथि विजय का धांसू अवतार, पहला लुक देख फैंस हुए क्रेजी

तो वहीं दूसरी तरफ भारत के कुछ हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि मेकर्स को उम्मीद थी कि बीस्ट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।अब थालपति विजय के पिता एएस चंद्रशेखर ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि, चंद्रशेखर एक फिल्ममेकर भी है। अब उन्होंने फिल्म बीस्ट की वजह से डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार से काफी ज्यादा नाराज है। उन्होंने डायरेक्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि, फिल्म ने पूरी तरह से उनके बेटे के स्टारडम के आधार पर काम किया है।

Thalapathy Vijay: मद्रास कोर्ट से साउथ सुपरस्टार थालापति विजय को मिला झटका

फिल्म में कोई पटकथा नहीं थी और निर्देशक अपना रिसर्च सही तरह से नहीं किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के बारे में एक गंभीर विषय पर थी। पटकथा में जादू होना चाहिए वह कहां है। सेना में कैसे काम होता है, निर्देशक को इस पर स्टडी करनी होगी।

उसे पता होना चाहिए कि एक रॉ एजेंट कैसे काम करता है, वह सब गायब था। खैर आपको बता दें कि, इससे पहले थालपति विजय की फिल्म मास्टर सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाई थी। मास्टर साल 2021 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में आती है।

Thalapathy vijay: मास्टर के बाद बीस्ट में दिखेगा थालापथि विजय का धांसू अवतार, पहला लुक देख फैंस हुए क्रेजी

Share this story