इस दिन सिनेमाघरों में तहलका मचाने आ रहे सुपरस्टार Mahesh Babu, सरकारू वारी पाटा की रिलीज डेट जारी
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता महेश बाबू इन दिनों एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। जिसके जरिए वो आने वाले दिनों में कई बॉक्स आफिस पर धमाका करने वाले है। अब इसी बीच अभिनेता महेश बाबू के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल बात यह है कि सुपरस्टार महेश बाबू की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म सरकारू वारी पाटा है। जिस पर अभिनेता पिछले काफी समय से काम कर रहे हैं। ये कहा जा सकता है कि सरकारू वारी पाटा महेश बाबू की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में आती है।
The wait ends!
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) April 28, 2022
Rocking #SVPTrailer drops on MAY 2nd💥
Super🌟 @urstrulyMahesh is all set to mesmerize you with his MASS Energy😎#SarkaruVaariPaata#SVPOnMay12@KeerthyOfficial @ParasuramPetla @MusicThaman @madhie1 @14ReelsPlus @GMBents @saregamasouth pic.twitter.com/eyrDbdx8aM

जिसकी रिलीज का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। अब उनकी इस फिल्म को लेकर एक अच्छी और बड़ी खबर आई है। जिसे सुनने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं होगा। दरअसल बात यह है कि मेकर्स ने फिल्म सरकारू वारी पाटा के ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर इसी 2 मई यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सरकारू वारी पाटा से अभिनेता महेश बाबू का नया पोस्टर जारी करते हुए ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा किया है। आपको बता दें कि इस फिल्म में महेश बाबू एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। जिसमे उनका दिलचस्प किरदार भी होगा। फिल्म का ट्रेलर 2 मई को रिलीज किया जाएगा। जबकि यह फिल्म 12 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में महेश बाबू के साथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म सरकारू वारी पाटा का निर्देशन परशुराम ने किया है।


