Shahid Kapoor की पत्नी मीरा को पसंद आई फिल्म Jersey, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म जर्सी देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की रिलीज का फैंस पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि आपको बता दें कि, कोरोना वायरस महामारी की वजह से जर्सी की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया है। अब यह फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म का पहला शो देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जिसमे ज्यादातर लोगों के रिएक्शन देखकर यह कहा जा सकता है कि, फिल्म जर्सी को लोग पसंद कर रहे हैं। फिल्म पत्रकारों के साथ साथ शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को भी काफी पसंद आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिया अपने पति शाहिद कपूर की फिल्म और उनकी तारीफ की है। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, आखिरी टेस्ट से पहले आपने काफी लंबा सफर तय किया है। ये सफर की हर बार नया ट्विस्ट लेकर आई। लेकिन आपने हर चुनौती का अच्छे से सामना किया है। मीरा राजपूत द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते है।

आपको बता दें कि फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर लीड रोल में नजर आए हैं। बता दें कि पंकज कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी इससे पहले फिल्म शानदार में नजर आ चुकी है फिल्म जर्सी साउथ की सुपरहिट फिल्म जस्सी का आधिकारिक हिंदी रीमिक्स है जिसे टाइटल के साथ ही रिलीज किया गया है



