मां की गोद में आराम फरमाते नजर आए Salman Khan, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है। वो अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब इसी बीच एक बार फिर से सलमान खान ने ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आए हैं। अभिनेता सलमान खान की ये तस्वीर उनकी मां सलमा खान के साथ की है।

तस्वीर में सलमान खान अपनी मां की गोद में सिर रखकर लेटे हुए हैं। तस्वीर में उनकी मां सलमा ने ब्लू कलर का सूट पहना है वहीं अभिनेता सलमान खान ग्रीन कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं।

अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए सलमान खान बेहद प्यारा कैप्शन दिया है। सलमान खान लिखते हैं कि, मां की गोद में जन्नत है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फैन सलमान खान के इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, सलमान खान अपनी मां के बेहद करीब है और वो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते है। अगर बात करें सलमान के काम की तो वो आने वाले दिनों में टाइगर 3, किक 2, कभी ईद कभी दिवाली और बजरंगी भाईजान सीक्वल जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। जिसकी तैयार वो पिछले काफी समय से कर रहे है।


