Kiccha Sudeep की फिल्म Vikrant Rona का ट्रेलर देख Salman Khan ने की तारीफ, शेयर किया पोस्ट

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता किच्चा सुदीप की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म विक्रांत रोना है। जिसमे किच्चा सुदीप के अलावा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस भी कैमियो रोल में दिखाई देने वाली है। आपको बता दें कि विक्रांत रोना को बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान हिंदी में पेश कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में है।
जिसको देखने के बाद अभिनेता किच्चा सुदीप को लोग फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का नाम भी शामिल है। सलमान खान ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा कि, भाई किच्चा सुदीप विक्रांत रोना पर दुनिया को बहुत गर्व होगा, विक्रांत रोना का ट्रेलर काफी शानदार है। फिल्म 28 जुलाई को 3डी में भी रिलीज की जाएगी। सलमान खान द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को आप यहां पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि फिल्म की कहानी एक गांव में कुछ शैतानी गतिविधियों पर आधारित बताई जा रही है।
ट्रेलर से फिल्म के मिजाज का अंदाजा हो रहा है। विक्रांत रोना तकनीकी रूप से एक शानदार फिल्म बताई जा रही है, जिसका वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स काफी शानदार बताए जा रहा है। बता दें कि, फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। जिसमे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाएं शामिल है।
Celebs review जुग जुग जियो देखने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स बोलें, क्या फिल्म है दिल छू लेने वाली
Charu Asopa ने Rajeev Sen के साथ अपने तलाक की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी
Ibrahim Ali Khan को नहीं बल्कि इस शख्स को डेट कर रही Palak Tiwari