Raju Srivastava के भाई ने दी काॅमेडियन की तबीयत को लेकर अपडेट, फैंस से की ये गुजारिश
मनोरंजन न्यूज डेस्क। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 10 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है। बता दे कि उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है और उनके चाहने वाले, परिवार और दोस्त लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे है। सोशल मीडिया पर उनके साथी कलाकार कई बार राजू श्रीवास्तव के लिए दुआ करने की अपील कर चुके हैं। अब इसी बीच राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने उनका हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने राजू श्रीवास्तव को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों का भी खंडन किया है।

राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने आज तक को भेजे एक वीडियो में बताया कि, हम सब बहुत दुखी है, इसलिए हम किसी से बात नहीं कर रहे, लेकिन जब मैंने देखा कि कुछ बेशर्म लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे भाई को लेकर उट पटांग बातें कर रहे हैं, मैं आप लोगों से सिर्फ यह गुजारिश करूंगा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे। बिना परिवार वालों से बात किए हुए वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें लाइक और शेयर मिले। उन्होंने बताया कि, वो सिर्फ यही कहना चाहते हैं कि सबके चहेते गजोधर भैया उर्फ राजू भाई आईसीयू में है। एम्स अस्पताल में है यह बात पूरी दुनिया जानती है आप सभी की दुआ काम कर रही है।

यह एक अच्छा अस्पताल है और डॉक्टर उनका बेहतर इलाज कर रहे हैं। इसलिए झूठी अफवाह पर ध्यान ना दें। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि राजू भाई फाइटर है और वह जल्दी ही ठीक हो कर घर आएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कुछ दिनों पहले उनके मैनेजर ने बताया था कि, राजू श्रीवास्तव का ब्रेन पूरी तरह से डेड हो चुका है और उनको लेकर डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया है। जिसके बाद से लोग लगातार उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे है। जिसमे शेखर सुमन, सुनील पाॅल, राजपाल यादव और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों का नाम शामिल है।


