
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर और डायरेक्टर एस एस राजामौली द्वारा निर्देशन फिल्म ट्रिपल आर ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए कई पिछले फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है। आपको बता दें कि एस एस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर ने रिलीज के महज कुछ समय बाद ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म में लीड रोल में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे। अब फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है।
फिल्म ट्रिपल आर को मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। जो दर्शक फिल्म ट्रिपल आर को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वह अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। आपको बता दें कि फिल्म ट्रिपल आर को पिछले 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जिसके हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ों रुपए का कारोबार किया था। जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 1,127 करोड रुपए का कारोबार किया था।
शादी के 24 साल बाद तलाक लेने जा रहे Sohail Khan और Seema Khan
सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करने के बाद अब मेकर ने फिल्म ट्रिपल आर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया है। ट्रिपल आर फिल्म इसी 20 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होने जा रही है। बता दें कि, इसी दिन अभिनेता जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है। इस खास मौके पर राजामौली फिल्म ट्रिपल आर को ओटीटी पर रिलीज करके जूनियर एनटीआर के फैंस को सरप्राइस देने जा रहे हैं।
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ऐसी राय रखते हैं Prakash Jha