Samachar Nama
×

Rahul Vaidya ने पिता बनने के सवाल पर कही बड़ी बात, सुनकर हैरान हो जाएंगी Disha Parmar

Aly Goni will dance fiercely in Rahul Vaidya’s procession to marry Disha Parmar, says ‘Mere yaar ki shaadi…’
मनोरंजन न्यूज डेस्क। छोटे पर्दे के मशहूर विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ चुके राहुल वैद्य ने इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी। बिग बॉस 14 में नजर आने के बाद राहुल वैद्य की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। राहुल वैद्य का बिग बॉस का सफर भी काफी शानदार रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस सीजन 14 के घर में ही राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था।

Rahul Vaidya and Disha Parmar will tie the knot, will take seven rounds on July 16

दिशा परमार ने भी राहुल वैद्य के प्यार को स्वीकार किया और अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिशा परमार और राहुल वैद्य की शादी को 7 महीने हो चुके हैं। अब इसी बीच राहुल वैद्य ने पिता बनने की इच्छा जाहिर की है।

Rahul Vaidya-Disha Parmar: राहुल वैद्य और दिशा परमार ने की सगाई, सामने आया वीडियो

हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान जब राहुल वैद्य से फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया। राहुल वैद्य ने कहा कि, मैं चाहता हूं कि कल के कल हो जाए, मैं तो पहले दिन से ही इसे बोल रहा हूं और उसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहा हूं।

Rahul Vaidya’s leaf cut from Khantron Ke Khiladi 11? Fans’ dreams again turned water

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल वैद्य ने ये बात काफी मजाकिया अंदाज में कही है। बता दें कि, राहुल वैद्य और दिशा परमार की जोड़ी अक्सर किसी ना किसी कारण चर्चा में रहती है। इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है।

Rahul Vaidya Dedicates His Single Yaad Teri To Disha Parmar, Croons The Song Post Wedding

Share this story