मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हैं। आपको बता दें कि उनकी इस फिल्म की रिलीज डेट को एक बार फिर से मेकर्स ने बदलकर आगे बढ़ा दिया है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब इस साल अगस्त के महीने में रिलीज होगी। जिसके लिए मेकर ने 11 अगस्त 2022 की तारीख का चुनाव किया है। इसके पीछे कारण ये बताया जा रहा है कि, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है पूरा होने में और वक्त लगेगा जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहले फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब ये 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसी के साथ आपको बता दें कि, जिस दिन लाल सिंह चड्ढा की रिलीज तय की गई है उसी दिन प्रभात, सैफ अली खान और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष भी रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब आदिपुरुष के मेकर्स ने अपनी रिलीज डेट बदलने का फैसला किया है। इस बात का खुलासा खुद आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने लाल सिंह चड्ढा की नई रिलीज डेट का ऐलान करते हुए किया है। जिसमे उन्होंने बताया है कि, वो आदि पुरुष की पूरी टीम का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं।
एक बार फिर बदली Aamir Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस द्वारा किए गए पोस्ट के अनुसार, श्री भूषण कुमार, टी सीरीज, ओम राउत और आदिपुरुष की पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि, उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है। ताकि लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को आ सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आदिपुरुष पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म है। जिसमे प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम रोल में नजर आएंगे।
फिल्म पठान की शूटिंग के लिए स्पेन रवाना होंगे SRK, Deepika Padukone और John Abraham

गहराइयां में अपने इंटीमेट सीन पर Deepika Padukone ने तोड़ी चुप्पी

