Samachar Nama
×

OTT Release  इस सप्ताह ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मे और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

Top web Series: घर बैठे हो रहे हैं बोर तो देख डाले ये शानदार वेब सीरीज

मनोरंजन न्यूज डेस्क। हाल ही के दिनों में ओटीटी प्लेटफार्म पर एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की गई है। जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इन फिल्मों और वेब सीरीज ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड भी दर्ज किए है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है।

झुंड
अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड इसी 6 मई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते है। अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म झुंड थियेटर्स पर 4 मार्च को रिलीज हुई थी।

थार
थार नेटफ्लिक्स पर 6 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में अनिल कपूर, उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख लीड रोल मे हैं। ये एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर मानी जा रही है।

नासिर
नासिर फिल्म सोनी लिव पर 6 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म का 2020 में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम में प्रीमियर हुआ था। ये एक तमिल फिल्म है।

सानी कायधाम
सानी कायधाम एक ग्रामीण क्षेत्र की कहानी है। जिसमें कीर्ति सुरेश और सेल्वाराघवन लीड रोल मे हैं। फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है और ये अमेजन प्राइम वीडियो पर 6 मई को रिलीज होगी।

पेट पुराण
पेट पुराण एक शहरी ड्रामा फिल्म है। फिल्म 6 मई को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है। सई तम्हनकर और ललित प्रभाकर फिल्म के लीड रोल मे हैं।

Kapil Sharma पर भड़के Ranveer Singh, शो पर पहुंचते ही जमकर लगाई क्लास

बीस्ट
थलापति विजय की फिल्म बीस्ट बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। जिससे से थलापति विजय के फैंस काफी नराज थे। अब ये फिल्म 11 मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

Arjun Kapoor के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बोलीं Malaika Arora, कहा मैं उसके साथ बूढ़ी होना चाहती हूं

द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स इसी 13 मई को जी 5 पर ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म की कहानी कश्मीरी पंड़ितों के पलायन पर आधारित है।

छोटी बच्ची हो क्या डायलॉग पर Tiger Shroff ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब

Share this story