Samachar Nama
×

Kareena Kapoor और Saif Ali Khan के घर में हुई नए मेहमान की एंट्री

Kareena Saif wedding anniversary: करीना कपूर ने इस खास अंदाज में शादी की 8वीं सालगिरह पर किया सैफ को विश

बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान के घर में एक नए मेहमान ने एंट्री ली है। दरअसल बात ये है कि, सैफ और करीना ने रविवार को एक नई लग्जरी कार खरीदी है। जिसकी वजह से दोनों एक बार फिर से सुर्खियों में है। करीना कपूर खान और सैफ अली खान को उनकी नई कार में जाते हुए देखा गया है। जहां पर यह दोनों अपने परिवार के साथ एंजॉय करने पहुंचे।

Saif Ali Khan-Kareena Kapoor name their second child Jahangir, introduction with picture in book

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने बीते दिन यानी रविवार को अपनी नई कार की टेस्ट ड्राइव ली। दोनों को उनके घर से बाहर निकलते हुए देखा गया था।

aa

इस दौरान करीना ऑल ब्लैक लुक में नजर आई, तो वहीं सैफ अली खान मेहरून कलर के कुर्ते और सफेद पायजामे में दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सुर्खियों में हैं आपको बता दें कि अभिनेत्री करीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कार की तस्वीर शेयर की

‘Hey these are all private things…’ When Saif Ali Khan told such things in Kapil’s show! Kareena Kapoor Khan was blushing

और इसी के साथ बताया कि, उन्होंने आडी5 ली है। अगर हम बात करें करीना कपूर खान के काम की तो वह आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाली है। जिसमे उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा शामिल है। जबकि सैफ आदिपुरूष और विक्रम वेधा में नजर आएंगे।

Padmini Kolhapure से Kareena Kapoor Khan तक Bollywood की वो मशहूर एक्ट्रेस जो फिल्मों के लिउए कैमरे के आगे हुई न्यूड

Share this story