बचपन में इंदिरा गांधी जैसी दिखती थी Kangana Ranaut, तस्वीर शेयर कर खुद किया खुलासा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। कंगना रनौत बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्री की लिस्ट में आती है जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है। अब इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक तस्वीर शेयर की है, जो इस वक्त सुर्खियों में है। दरअसल बात यह है कि कंगना रनौत की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी है। जिसमे वह देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली है।
14 जुलाई को फिल्म का टीजर जारी किया गया था। जिसमे कंगना रनौत के लुक और किरदार की लोगों ने जमकर तारीफ की थी। कंगना रनौत हूबहू इंदिरा गांधी की तरह नजर आ रही थी। इसी बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है।
जिसमे वो बता रही है कि, वह बचपन से ही इंदिरा गांधी जैसी दिखती थी। कंगना रनौत ने अपने बचपन की 2 तस्वीरें शेयर करते हुए खुद की तुलना दिवंगत इंदिरा गांधी से की है।
एक में वो स्कूल यूनिफार्म में है। इसे कैप्शन देते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि, यह महज इत्तेफाक की बात है कि बचपन में उनके रिश्तेदारों ने इंदिरा गांधी बुलाते थे। क्योंकि उनकी हेयर स्टाइल बिल्कुल उनके जैसी थी। दूसरी तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने बताया कि, वह किसी की हेयर स्टाइल को कॉपी नहीं करती थी उन्हें शुरू से ही अपना स्टाइल पसंद था।
अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को आप यहां पर देख सकते है। अगर हम बात करें उनकी फिल्म इमरजेंसी की तो ये आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले है, यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।