Samachar Nama
×

Salman Khan के मिलियन डॉलर सवाल का केजीएफ स्टार Yash ने दिया जवाब

KGF Star Yash: बॉलीवुड में भी धमाका करने की तैयारी कर रहे केजीएफ स्टार यश

मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता यश इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर सुर्खियों में बने हैं। आपको बता दें कि उनकी यह फिल्म इसी 14 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का क्रेज साउथ से लेकर नॉर्थ इंडिया तक दिखाई दे रहा है। फिल्म ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग दर्ज करवा रही है। इसके अलावा फिल्म दूसरी भाषाओं में भी बंपर ओपनिंग एक के दावे किए जा रहे हैं। सुपरस्टार अभिनेता यश अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है।

KGF2: संजय दत्त-यश की फिल्म KGF2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर

हाल ही में एक खास बातचीत के दौरान यश ने सलमान खान के मिलियन मिलियन डॉलर सवाल का जवाब दिया है। जो इस वक्त सुर्खियों में है। गौरतलब है कि एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने हैरानी जताते हुए पूछा था कि, साउथ सिनेमा की फ़िल्में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मगर हमारी फिल्में साउथ में आखिर क्यों नहीं चलती है। उनका यह सवाल सुर्खियां बटोर रहा था। अब हाल ही में अभिनेता यश ने इसका जवाब दिया और उन्होंने कहा है कि, ऐसा नहीं है हमारी फिल्में भी यहां नहीं चलती थी। फिर दुनिया के दूसरे हिस्से में क्या हो रहा है इस पर लोगों ने डब वर्जन बनाने शुरू किए।

KGF 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज

जिसके बाद लोग जो कंटेंट हम बना रहे हैं उससे परिचित हो गए, मुझे लगता है कि शुरुआत में डब वर्जन बनाना एक मजाक की तरह लिया गया। यह सिर्फ मनोरंजन के लिए था, कोई इससे खास तवज्जो नहीं देता था। मगर इससे लोग हमारी फिल्मों के कंटेंट से फैमिलियर हो गए। यह सब रातों-रात नहीं हुआ, इसके पीछे कड़ी मेहनत है। अगर हम बात करें यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की तो इसमे यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं।

KGF 2 रिलीज डेट का खुलासा होते ही बढ़ गई फिल्ममेकर्स की धड़कने

Share this story