क्या Aamir Khan है समांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक की वजह, इस अभिनेता ने किया दावा
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपर स्टार कलाकार समांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने पिछले साल एक दूसरे से तलाक ले लिया था। बता दें कि, दोनों ने अक्टूबर के महीने में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आधिकारिक तौर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तलाक का ऐलान कर दिया था। इस खबर को सुनने के बाद उनके चाहने वाले काफी ज्यादा हैरान हो गए थे और किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का ये खूबसूरत कपल इस तरह शादी के कुछ समय बाद ही अलग हो जाएगा। हालांकि अब इसी बीच बॉलीवुड के एक्टर कमाल आर खान ने आमिर खान पर समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य के अलग होने का आरोप लगाया है।

कमाल आर खान अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। आप इसी बीच कमाल आर खान ने आमिर खान पर बड़ा आरोप लगाया है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर ट्वीट करते हुए कमाल आर खान ने लिखा कि, नागा चैतन्य ने अपने एक डायरेक्टर दोस्त को कहा है कि, वो इस फिल्म को करके पछता रहे हैं।
I got full story, how #AamirKhan convinced #NagaChaitanya to divorce his wife #Samantha. Means he is having full black heart 🖤! Toh Bhai Aise Aadmi Ki film Toh Nahi Chal Sakti. My review will release soon.
— KRK (@kamaalrkhan) July 25, 2022
मैंने कभी नहीं सोचा था ये इतना बुरा होगा। लेकिन अब मैं इस फिल्म को अच्छा कहने के अलावा और कुछ नहीं कर सकता। सिर्फ इतना ही नहीं कमाल आर खान ने आमिर खान को नागा चैतन्य समांथा के तलाक की वजह बताते हुए लिखा कि, अब मुझे पूरी कहानी पता चल गई है कि, कैसे आमिर खान ने नागा चैतन्य को उसकी पत्नी सामंथा को तलाक देने के लिए मनाया।

मतलब उसका दिल पूरी तरह से काला है, तो भाई ऐसे आदमी की फिल्म तो नहीं चल सकती। सोशल मीडिया पर कमाल आर खान का ये पोस्ट इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की भी अलग अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। आपको बता दें कि समांथा और नागा चैतन्य ने साल 2017 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी और इसके बाद साल 2021 के आखिर में ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था।


