मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि उनका नाम इन दिनों अभिनेत्री सबा आजाद के साथ जोड़ा जा रहा है। बीते दिन यानी बुधवार को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में भी सबा आजाद और ऋतिक रोशन एक साथ एंट्री किए थे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। करण जौहर की पार्टी में ऋतिक रोशन और सबा आजाद बतौर कपल ऑल ब्लैक लुक में नज़र आए थे।

दोनों एक साथ एक दूसरे का हाथ थामे पार्टी में पहुंचे तो और सबकी निगाहें उन पर थी। उन्होंने खुलकर पैपाराजी को पोज भी दिए थे। इसके अलावा अभिनेता ऋतिक रोशन सबा आजाद के साथ खुल्लम खुल्ला प्यार जताने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं। करण जौहर की पार्टी के बाद दोनों एक बार फिर से सुर्खियों में आए है।

दरअसल बात यह है कि सबा आजाद दिल्ली में एक कसर्ट के लिए निकली है तो वहीं ऋतिक रोशन उनके लिए चीयर लीडर बन गए। ऋतिक ने सबा के दिल्ली कंसर्ट से ठीक पहले एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, किल इट, दिल्ली टुनाइट।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर खुलकर इस तरह से सबा को चीयर कर चुके है। आपको बता दें कि सबा आजाद और ऋतिक रोशन अपने रिश्ते को लेकर एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा सीरियस है और परिवार की तरफ से दोनों के रिश्ते को मंजूरी मिल चुकी है और उम्मीद की जा रही है जल्द ही खुशखबरी मिलेगी।


