Heropanti 2 trailer रिलीज हुआ Tiger Shroff की फिल्म हीरोपंती का धमाकेदार ट्रेलर, एक्शन देख हैरत में फैंस
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी फिल्म हिरोपंती 2 को लेकर सुर्खियों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनकी फिल्म का ट्रेलर आज यानी 17 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियों में है।
Babloo dhundne se nahi...
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) March 17, 2022
Qismat se milta hain.. 💯
Aur aapki qismat hain achi kyuki aarha hoon mai milne aapse iss Eid #SajidNadiadwala‘s #Heropanti2
Directed by @khan_ahmedasas
Trailer out Now💥⬇️https://t.co/k7uVb7bpDz
जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। आपको बता दें कि फिल्म हिरोपंती 2 का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। अगर हम बात करें फिल्म हीरोपंती 2 के ट्रेलर की तो इसकी शुरूआत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार लैला से होती है जो साइबर क्राइम का एक्सपर्ट है। लैला का कोई और नहीं बल्कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ का किरदार बबलू ही मात दे सकता है।
Arshad Warsi ने फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में अपने किरदार सर्किट को बताया बेवकूफ

ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कैसे बब्लू लैला को मात देता है। ट्रेलर में अभिनेता टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। टाइगर श्रॉफ ने अपने हैरतअंगेज स्टंट सीन से दर्शकों को हैरान किया है। वहीं एक बार फिर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने किरदार से लोगों को प्रभावित करने में कामयाब हुए है। कुछ समय पहले ही फिल्म हिरोपंती 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और उम्मीद की जा रही थी ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है।

फिल्म में टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा अभिनेत्री तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है। जबकि इसकी पटकथा रजत अरोड़ा ने लिखी है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला बैनर तले किया जा रहा है। ये फिल्म जल्दही देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
RRR के बाद राजामौली पुष्पा स्टार Allu Arjun के साथ बनाएंगे अगली फिल्म

Vidya Balan ने किया खुलासा, पहले जलसा फिल्म के आफर को ठुकरा चुकी थी भिनेत्री

