Samachar Nama
×

Aamir Khan की बढ़ी मुश्किलें, अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज कराने की हो रही मांग

RSS Targets Aamir Khan: आमिर खान पर हमला, कहा- खुद को सेक्युलर कहते हैं

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि, फिल्म 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म को लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है। लेकिन अब इसी बीच फिल्म के सामने एक और मुसीबत आ गई है। दरअसल बात ये है कि दिल्ली के एक वकील ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर आमिर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

बॉलीवुड स्टार Aamir Khan चाहते है अब Cricket में हाथ आजमाना, कहा काश मैं भी IPL में खेलता, देखें VIDEO

दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत भेजी गई है। जिसमे लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स और आमिर खान पर फिल्म के जरिए भारतीय सेना का अपमान और भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इस वक्त की आई ताजा खबर के अनुसार पुलिस, कमिश्नर संजय अरोड़ा को दी गई शिकायत में वकील विनीत जिंदल का आरोप है कि, फिल्म में कुछ बातें आपत्तिजनक है।

aamir

जिसके लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 153 ए, 298 और 505 के तहत आमिर खान डायरेक्टर अद्वैद चंदन और पैरामाउंट पिक्चर्स के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जानी चाहिए। शिकायतकर्ता विनीत जिंदल ने कहा कि, फिल्म में दिखाया गया है कि, दिमागी रूप से अक्षम एक व्यक्ति कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना को ज्वाइन करता है। ये सर्वविदित है कारगिल युद्ध लड़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ अधिकारी भेजे गए थे।

aamir

कड़ा प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जवान युद्ध लड़ते हैं लेकिन, फिल्म में भारतीय सेना का मनोबल गिराने और बदनाम करने की गरज से जानबूझकर इस घटना का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा एक अन्य दृश्य को लेकर भी जिंदल ने आपत्ति दर्ज कराई है और इसी के साथ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है। आपको बता दें कि, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में उनके अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं।

aamir

Share this story