Samachar Nama
×

बिग बॉस प्रतियोगी Afsana Khan रचा रही शादी, हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

Afsana Khan And Saajz Pre wedding Functions Begin With Haldi

मनोरंजन न्यूज डेस्क। मशहूर पंजाबी सिंगर और बिग बॉस सीजन 15 की प्रतियोगी अफसाना खान शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अफसाना खान की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। इस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि, अफसाना खान अफसाना खान और साज की प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है। अफसाना अपने मंगेतर साज के साथ शादी करने जा रही है।

Afsana Khan And Saajz Pre wedding Functions Begin With Haldi

अफसाना खान की शादी की रस्मों में उनके बिग बॉस सीजन 15 के कई दोस्त भी शामिल हुए हैं और शादी की रस्मों में खूब रंग जमाया है। सोशल मीडिया पर अफसाना खान की शादी की रस्म की तस्वीरें सामने आई है। जो जमकर वायरल हो रही है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह अफसाना खान की हल्दी सेरेमनी में पहुंची है।

वो अफसाना के होने वाले पति को जमकर मेहंदी लगाती नजर आ रही है। बिग बॉस की प्रतियोगी और टीवी की मशहूर अभिनेत्री डोनल बिष्ट भी अफसाना खान और सादगी हल्दी सेरिमनी में पहुंची और उनके साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई है। सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे वो अलग अलग अंदाज में पोज दे रही है।

Afsana Khan And Saajz Pre wedding Functions Begin With Haldi

Share this story