Shah Rukh Khan और एटली कुमार की फिल्म को लेकर आ रही बड़ी खबर, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

मनोरंजन न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान आने वाले दिनों में एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमे उनकी फिल्म डंकी और पठान जैसी शामिल है। इसके अलावा शाहरुख खान साउथ के मशहूर सुपरस्टार डायरेक्टर और फिल्ममेकर एटली कुमार की अगली फिल्म में भी दिखाई देंगे। शाहरुख खान इन दिनों अपने प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, शाहरुख खान जल्द ही डायरेक्टर एटली कुमार की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
अब इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल का खबरों में बताया जा रहा है कि, दोनों की फिल्म को लेकर मेकर जल्द ही बड़ा ऐलान करने वाले है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और एटली फिल्म के टाइटल की घोषणा आने वाले दिनों में करेंगे हैं
जो जून के पहले या दूसरे सप्ताह के बीच होने वाली है। खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि शाहरुख खान नयनतारा के साथ एटली कुमार की फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान ने निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ पहली बार फिल्म डंकी के जरिए हाथ मिलाया है। इन दोनों की फिल्म का आधिकारिक तौर पर ऐलान भी बीते दिनों किया जा चुका है। जिसमे शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाली हैं।