
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता रणवीर सिंह की चर्चित फिल्म जयेशभाई जोरदार आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को करीब 2500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। लेकिन अब इसी बीच इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है जिसे सुनने के बाद मेकर के साथ साथ फैंस को भी तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल बात यह है कि रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत फिल्म जयेश भाई जोरदार रिलीज के महज कुछ ही समय बाद इंटरनेट पर लीक कर दी गई है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि तमिलरॉकर्स नाम की पायरेटेड वेबसाइट ने इस फिल्म को एचडी प्रिंट के साथ लीक कर दिया है।
फिल्म के लीक होने की वजह से फैंस काफी ज्यादा हैरान है और मेकर को करोड़ों का झटका लगा है। आपको बता दें कि जब भी कोई फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी जाती है तो इससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान होता है। अगर हम बात करें फिल्म जयेश भाई जोरदार की तो इसमें रणवीर सिंह के साथ शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं।
फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती शख्स के रोल में नजर आएंगे। जो अपनी बेटी को बचाने के लिए समाज से समाज और परिवार से लड़ते हैं। हालांकि अब यह देखना है कि फिल्म के लीक होने के बाद मेकर क्या फैसला लेते हैं। बता दें कि, सिर्फ जयेश भाई जोरदार ही नहीं इससे पहले कई बड़ी और छोटी फिल्मों को ऑनलाइन लीक हो चुकी है।