Amitabh Bachchan की फिल्म Jhund का धांसू टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में बैक टू बैक कई फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म झुंड भी इसी लिस्ट में शामिल है। बता दें कि, फिल्म झुंड की रिलीज डेट का ऐलान मेकर्स ने बीते दिनों किया था। अब इस फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है। महज कुछ समय पहले फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का टीजर जारी किया है।

फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जिसने भी फिल्म झुंड का टीजर देखा है, वो इसी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन का एक बार फिर से दिलचस्प और धांसू अवतार में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले है।

अगर हम बात करें फिल्म झुंड की तो इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन एक फुटबॉल कोच का किरदार निभाते नजर आएंगे। जो स्लम के बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग और फुटबॉल के लिए प्रेरित करते दिखाई देंगे हैं।
फिल्म झुंड इसी 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन नागराज मंजुले ने किया है जो इससे पहले सैराट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।


