Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawadi का पहला गाना ढोलीडा हुआ रिलीज
बॉलीवुड न्यूज डेस्क। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में बनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की तरफ से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिटिक्स ने फिल्म के ट्रेलर और आलिया भट्ट के अभिनय को काफी पसंद किया था।

हालांकि अब फिल्म का पहला गाना ढोलीडा रिलीज हो चुका है। आज कुछ समय पहले आलिया भट्ट की फिल्म का पहला गाना ढोलीडा रिलीज हो चुका है। ये गाना ढोल नगाड़ों की थाप पर आधारित है। इस फिल्म के गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत खुद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दिया है। गंगूबाई काठियावाड़ी का गाना ढोलीडा देखकर ये कहा जा सकता है कि, ये गाना जमकर धमाल मचाने वाला है।

इसके अलावा इस गाने में अभिनेत्री आलिया भट्ट का ऐसा अवतार दिखाई दे रहा है जो इससे पहले शायद ही किसी फिल्म में देखने को मिला होगा। अगर हम बात करें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की इसकी कहानी गंगूबाई की जिंदगी से प्रेरित बताई जा रही है।

जिसमे अभिनेत्री आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आलिया भट्ट एक वेश्या का किरदार निभाने जा रही है। ये फिल्म 25 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।


