साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक लौता अभिनेता जिसने 1100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर बनाया रिकॉर्ड
मनोरंजन न्यूज डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं, साउथ की फिल्मों को हिंदी भाषी दर्शक भी पसंद करते है। बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई कॉमेडियन है, लेकिन अभिनेता और कॉमेडियन ब्रह्मानंदम जैसा कॉमेडियन कोई नहीं है। ब्रह्मानंदम साउथ फिल्म की जान कहे जाते है। ब्रह्मानंदम ने अपने अभिनय करियर के दौरान करीब 11 सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ब्रह्मानंदम साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे कॉमेडियन की लिस्ट में आते हैं।

उनके लिए ऐसा कहा जाता है कि, जिस फिल्म में ब्रह्मानंदम होते हैं वो फिल्म सुपर हिट होने की गारंटी मानी जाती है। आज ब्रह्मानंदम का जन्मदिन है, इस खास मौके पर हम आपको उनकी अनकही बातें बताने जा रहे हैं जो इससे पहले शायद ही किसी को पता होगी। ब्रह्मानंदम अभिनेता और कॉमेडियन होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी है। जिन्होंने तेलुगू सिनेमा में खूब सारे काम किए हैं। ब्रह्मानंदम ने अपने करियर में 11 सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

वो एक ऐसे मात्र अभिनेता हैं, जिनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। हिंदी भाषी राज्यों में भी ब्रह्मानंदम की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि अभिनेता बनने से पहले तेलुगु भाषा के लेक्चरर हुआ करते थे। कॉमेडियन ब्रह्मानंदम पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित एक कॉलेज में पढ़ाते थे। उन्हें अभिनय का भी काफी शौक था।

हालांकि इसके बाद उन्होंने अभिनय करना शुरू किया और वो लगातार एक के बाद एक कई फिल्मों में काम करते चले गए। उनकी फिल्में लोग पसंद करते थे, इसके बाद से ब्रह्मानंदम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ब्रह्मानंद की कॉमिक टाइमिंग ऐसी जो किसी को भी हंसा सकते है।
मोनोकिनी ड्रेस में पूल के अंदर मस्ती कर रही सलमान खान की हीरोइन Bhagyashree

ब्रह्मानंदम ने अपने अभिनय करियर के दौरान साउथ के सुपरस्टार के साथ काम किया है। जिसमे नागार्जुन, रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, राम चरण और चिरंजीवी जैसे स्टार्स के नाम शामिल है। आपको बता दें कि ब्रह्मानंदम इंडिया के हाईएस्ट पेड कॉमेडी एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं, उनको पद्मश्री जैसे सम्मान से सम्मानित भी किया जा चुका है।
फिल्म Yodha से सामने आया Sidharth Malhotra का पहला लुक, ऐसा होगा रोल

Amitabh Bachchan एक बार फिर से बने नाना, Kunal Kapoor ने पोस्ट शेयर कर दी गुडन्यूज

