Rajasthan Election 2023 राहुल गांधी ने पूछा भारत माता कौन हैं? 'इनकी भारत माता में कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े' राहुल ने PM पर किया प्रहार

राजस्थान न्यूज डेस्क !!! राजस्थान न्यूज डेस्क !!! 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जोरदार हमले करने में लगे हुए हैं. इस बीच राहुल गांधी ने बूंदी में आयोजित एक चुनावी रैली में कुछ ऐसा कह दिया कि वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे हैं. राजस्थान आकर राहुल गांधी ने पूछा 'यह भारत माता कौन है' जिसकी सभी जयकार करते हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
भारत माता है कौन? : पप्पु#PappuChronicles pic.twitter.com/OSumYGuB2u
— Suresh Nakhua (सुरेश नाखुआ) 🇮🇳 (@SureshNakhua) November 19, 2023
भारत माता है कौन? : पप्पु#PappuChronicles pic.twitter.com/OSumYGuB2u
— Suresh Nakhua (सुरेश नाखुआ) 🇮🇳 (@SureshNakhua) November 19, 2023
सब कहते हैं भारत माता की जय...
राहुल गांधी की आज राजस्थान में दो जनसभाएं थीं और इन जनसभाओं के दौरान राहुल गांधी ने एक बयान दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लगातार राहुल गांधी को सर्च किया जा रहा है. दरअसल, राहुल गांधी ने बूंदी और दौसा जिले में जनसभाएं की हैं. इन जनसभाओं के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सभी भारत माता की जय बोलते हैं, मैं जानना चाहता हूं कि ये भारत माता कौन है?
भारत माता कैसी बनी...मैं ये जानना चाहता हूं
राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि भारत माता के पास कौन से लोग आते हैं, जिनसे भारत माता बनती है....उनमें से कितने गरीब हैं, कितने अमीर हैं, कितने पढ़े-लिखे हैं, मैं ये सब जानना चाहता हूं. दरअसल, राहुल गांधी आज बूंदी जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अडानी का भी नाम लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.
'भारत माता के पास कौन-कौन लोग आते हैं'?
भारत माता को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हमें नहीं पता कि देश में कितने लोग रहते हैं, इसलिए हमें इस देश में रहने का मतलब नहीं है, हमें पता होना चाहिए कि देश में कितने लोग रहते हैं. तो हम जाति का पता लगाना चाहते हैं।
राहुल ने पूछा कि प्रधानमंत्री के 90 अधिकारियों में से कौन?
राहुल गांधी ने कहा कि मैं हमेशा यही कहता हूं, सांसद या विधायक देश नहीं चलाते, अधिकारी देश चलाते हैं. मैंने प्रधानमंत्री से पूछा कि उनके 90 अधिकारियों में से कौन किस जाति के हैं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बल्कि प्रधानमंत्री मोदी खुद को ओबीसी जाति का बताते हैं.
राहुल गांधी ने कहा- अब दो हिंदुस्तान हैं
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दोस्तों का 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, इनमें न किसी दलित का, न किसी आदिवासी का. राहुल गांधी ने कहा कि अब दो भारत बन गए हैं. पहला अरबपतियों और पैसे वालों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी नहीं चाहते कि जातीय जनगणना हो, वे इसके पक्ष में नहीं हैं.