Samachar Nama
×

सॉक डॉट कॉम का अमेजन में अधिग्रहण, मिडल ईस्ट में एंट्री को तैयार अमेजन

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन लगतार अपने बिजनेस को आगे बढा रही है। मंगलवार को कंपनी ने सॉक डॉट कॉम खरीद ली है। मिडिल ईस्ट में यह कंपनी संयुक्त अरब अमीरात, इजिप्ट और सउदी अरब जैसे देशों में पहले से संचालन कर रही है। बता दे कि सॉक डॉट कॉम दुबई की बड़ी ई-कॉमर्स
सॉक डॉट कॉम का अमेजन में अधिग्रहण, मिडल ईस्ट में एंट्री को तैयार अमेजन

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन लगतार अपने बिजनेस को आगे बढा रही है। मंगलवार को कंपनी ने सॉक डॉट कॉम खरीद ली है। मिडिल ईस्ट में यह कंपनी संयुक्त अरब अमीरात, इजिप्ट और सउदी अरब जैसे देशों में पहले से संचालन कर रही है। बता दे कि सॉक डॉट कॉम दुबई की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है। हालांकि डील की वैल्यू के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नही दी गई है।

बढ़त के साथ खुले बाजार ने दिया बिजनेसमैनों को मुनाफा कमाने का मौका

करीब 1 अरब डॉलर में तय हुआ सौदा

रिपोटर्स के मुताबिक, अमेरिकन ई-काॅमर्स कंपनी अमेजन ने मंगलवार को दुबई की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी सॉक डॉट कॉम को खरीद लिया है। सोमवार को अमेजन के सॉक डॉट कॉम के अधिग्रहण को 800 मिलियन डॉलर की बोली प्रक्रिया के दौरान आखिरी मिनट में एमार मॉल्स पीजेएससी ने चुनौती दी थी। यह दुनिया के सबसे बड़े शॉपिंग सेंटर का संचालन करता है। सुत्रों के मुताबिक, कंपनी का अधिकरण 1 अरब डॉलर से ज्यादा में किया गया है।

एयरसेल ऐप को अंतिम तिमाही में 20 प्रतिशत से अधिक लोगों ने किया डाउनलोड

अमेजन और सॉक डॉट कॉम का डीएनए एक जैसा

अमेजन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रस ग्रेंडीनेती का कहना है कि अमेजन और सॉक डॉट कॉम का डीएनए एक जैसा है, क्योंकि दोनों ही ग्राहक, इनोवेशन और लॉन्ग टर्म थिंकिंग से प्रेरित हैं। अब मिस्र, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के क्षेत्र मध्य पूर्व में व्यापार करने के कई बड़े मुद्दों पर अमेज़न का सशक्त अस्तित्व होगा।

आइडिया ने जम्मू-कश्मीर में शुरू की अपनी 4जी सर्विस

सॉक डॉट कॉम में कई बडी कंपनियों के निवेशक है शामिल

सॉक डॉट कॉम की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी। यह बीते वर्ष 275 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद वैल्यू के आधार पर मिडल ईस्ट की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी बन गई थी । इस साइट के निवेशकों में स्टैंडर्ड चार्टेड प्राइवेट इक्विटी और इंटरनैशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन शामिल हैं।
स्नैपडील का फ्लिपकार्ट में हो सकता है विलय, जानिए क्या है इसकी वजह

Share this story