Samachar Nama
×

अब बिना सेटअप बॉक्स के देखें टीवी, टाटा स्काई ने लॉन्च किया Binge फायर टीवी स्टिक

टाटा स्काई युजर्स के लिए टाटा स्काई कंम्पनी ने फायर स्टिक Binge लॉन्च किया है। जिससे आप बिना सेटअप बॉक्स से टीवी देख सकते है। इसके लिये आपको 249 रूपसे प्रतिमाह देना होगा। ऐसे करें एक्टिवेट : टाटा स्काई फायर स्टिक ‘बिंग’ की मदद से टीवी देखने के लिये आपके पास स्मार्ट टीवी व वाई—फाई
अब बिना सेटअप बॉक्स के देखें टीवी, टाटा स्काई ने लॉन्च किया Binge फायर टीवी स्टिक

टाटा स्काई युजर्स  के लिए टाटा स्काई कंम्पनी ने फायर स्टिक Binge लॉन्च किया है। जिससे आप बिना सेटअप बॉक्स से टीवी देख सकते है। इसके लिये आपको 249 रूपसे प्रतिमाह देना होगा।

अब बिना सेटअप बॉक्स के देखें टीवी, टाटा स्काई ने लॉन्च किया Binge फायर टीवी स्टिक

ऐसे करें एक्टिवेट :  टाटा स्काई फायर स्टिक ‘बिंग’ की मदद से टीवी देखने के लिये आपके पास स्मार्ट टीवी व वाई—फाई या इंटरनेट कनेक्टीविटी होनी  चाहिए और साथ ही आपके टीवी में एचडीएमआई पोर्ट होना जरूरी है। इसके बाद आप अपने टीवी को फायर स्टिक के जरिये कनेक्ट करके ​बिना सेटअप बॉक्स के टीवी देख सकते हैं। इस टीवी स्टीक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अमेजन फायर टीवी स्टिक  को अपने टीवी में लगाना होगा। इसके बाद आपको टाटा बिंग ऐप को एक्टिवेट करना होगा। एक्टिवेट करने के लिए आपकी टीवी स्क्रीन पर अमेजन फायर टीवी स्टिक कन्फिगर करने का ऑप्शन मिलेगा। अब बिना सेटअप बॉक्स के देखें टीवी, टाटा स्काई ने लॉन्च किया Binge फायर टीवी स्टिक

इस सर्विस के जरिए आपको कई तरह के ऐप बेस्ड प्रीमियम कंटेट का भी एक्सेस मिलेगा। इन प्रीमियम ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस में हॉटस्टार, हंगामा,  आदि के सभी वीडियो कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। फायर स्टीक टीवी के जरिए आपको 1,00,000 घंटे के कंटेंट दिए गए हैं। इसमें आपको हॉलीवुड, बॉलीवुड के साथ ही रिजनल कंटेंट भी एक्सेस किया जा सकता है।अब बिना सेटअप बॉक्स के देखें टीवी, टाटा स्काई ने लॉन्च किया Binge फायर टीवी स्टिक

टाटा स्काई फायर स्टिक के साथ—साथ टाटा स्काई यजर्स को तीन महिनें का अमेजन प्राइम सब्सक्रिपशन फ्री में देगा। आपको जानकारी दे दें कि टाटा स्काई फायर स्टिक बिंग से आप टाटा स्काई पर प्रसारित सारे चैनल जैसे— हिन्दी मूवी चैनल, स्पोर्टस चैनल एवं अन्य मनोरंजक चैनल को देख सकते हैं।अब बिना सेटअप बॉक्स के देखें टीवी, टाटा स्काई ने लॉन्च किया Binge फायर टीवी स्टिक

जानकारी दे दे कि टाटा स्काई एक भारतीय डीटीचएच सेटेलाईट टेलिविजन सर्विस प्रोवाइडर है। जो कि प्रसारण के लिए  ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग कंपनी स्काई का बैंड इस्तेमाल करता है।

Share this story