Samachar Nama
×

Varanasi  गेस्ट हाउस की लिफ्ट में महिला की हुई मौत

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन से संचालित एक गेस्ट हाउस की लिफ्ट में सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. उसका बेटा पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर ओडिशा रवाना हो गया. उसने तहरीर नहीं दी. पुलिस ने घटना के बाद मौके की जांच के लिए लिफ्ट को सील कर दिया है.

गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर शीतला गली में मंदिर प्रशासन की ओर संचालित ‘गंगा दर्शनम’ गेस्ट हाउस में बीते 14  को भुवनेश्वर से आया 14 तीर्थयात्रियों का एक दल ठहरा था. इनमें 73 वर्षीय अहिल्या साहू अपने बेटे साधीन साहू के साथ थीं. 15  को सभी अयोध्या गए. जहां से  देर रात गेस्ट हाउस लौटे. सुबह लगभग आठ बजे चेक आउट करके चाबी रिसेप्शन पर जमा कर दी. इस बीच आहिल्या साहू टॉयलेट के लिए दोबारा चाबी लेकर अपने कमरे में गईं.

गेस्ट हाउस के मैनेजर रवि अरोरा ने बताया कि काफी समय तक महिला के नहीं लौटने पर तलाश शुरू हुई. इस बीच पहले तल पर लिफ्ट बंद देखकर उसे खोला गया. जिसमें अहिल्या साहू बेसुध थीं. उनके नाक से खून भी निकला था. उनका बेटा कर्मचारियों और साथ के लोगों की मदद से उन्हें रिसेप्शन पर लाया, जहां पानी पिलाने के बाद वह होश में आईं. उन्होंने बताया कि चढ़ने के बाद वह लिफ्ट में गिर गई थीं.

गेस्ट हाउस गली में होने से कर्मचारियों की मदद से उन्हें तत्काल बाइक पर बैठाकर मारवाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि वहां पहुंचने से पहले उन्होंने दम तोड़ दिया. दशाश्वमेध थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कितहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

बाबतपुर से थी फ्लाइट : अहिल्या साहू को बेटे के साथ बाबतपुर एयरपोर्ट जाना था. वहां से उनकी भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट थी. वह 14 लोगों के ग्रुप के साथ काशी आईं थी. अयोध्या से लौटने के बाद छह लोग देर रात में ही लौट गए थे.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags